राजगीर जू-सफारी
176 करोड़ की लागत से बना यह सफारी 191.2 हेक्टेयर में फैला है। इसके कैम्पस के दो भवनों में म्यूजियम, बटरफ्लाई पार्क, एम्फीथियेटर, बर्ड एवियरी, ऑडिटोरियम, ओरिएंटल सेंटर बनाये गये हैं। जंगली क्षेत्र के खुले भाग में बाघ, शेर, चीता, भालू, बार्किंग डियर व अन्य वन्य जीव होंगे। सैलानी बख्तरबंद गाड़ी में बैठकर यहां के जानवरों को विचरण करते देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment