19 February 2022

WINTER OLYMPICS 2022



❄️Winter Olympics 2022:* भारत ने 03 फरवरी 2022 को बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक 2022 का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है.


❄️ भारत ने 03 फरवरी 2022 को घोषणा किया कि उसके शीर्ष राजनयिक अधिकारी बीजिंग विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में भाग नहीं लेंगे.



❄️ भारतीय राजनयिकों ने चीन में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार (boycott beijing winter olympics) किया है. 



❄️ दरअसल चीन ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में शामिल रहे एक सैन्य कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक में मशालवाहक बनाने का निर्णय लिया जिसके बाद भारतीय राजनयिकों ने इसका कड़ा विरोध किया है.



❄️ भारत के राजनयिक शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे.



❄️ यह बहिष्कार राजनयिक स्तर पर होगा. इस समारोह में भारतीय एथलीट भाग लेंगे. 



❄️ शीतकालीन ओलंपिक 2022 में भारत के एकमात्र खिलाड़ी स्कीयर आरिफ खान हैं.

No comments:

Post a Comment

The Great Rift

  🔆The great rift :  ✅Africa's splitting plate  could give birth to a new ocean ,but with consequences ✅Scientists, in 2020, predicted ...